बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर के मुक्ता प्रसाद सेक्टर 8 में शाम को गर्भवती महिला (अनुरानी) अपने के पति(प्रमोद) के साथ कॉलोनी में टहल रही थी । तभी महिला के पति प्रमोद ने छेड़छाड़ के इरादें से आये लड़के को टोका तो हमलावर ने अपने साथियों को बुलाकर की मारपीट शुरू कर दी और महिला के गर्भ पर बार बार किया । जानकारी के मुताबिक महिला के गर्भ पर मनचलों ने बाईक बाईक के अगले टायर से टक्कर मारी । शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपी युवक मौके से फरार हो गए । महिला को गम्भीर हालत में उसके पति के साथ टैक्सी में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर भेजा गया है ।