रेलवे 12 मई से 15 स्पेशल ट्रेन चलाएगा, जिनकी बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से IRCTC की वेबसाइट से द्वारा की जा सकेगी।

नई दिल्ली @ जागरूक जनता । रेल मंत्रालय ने 12 मई, 2020 से धीरे-धीरे यात्री ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। जिसमें शुरुआत में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली से भारत के प्रमुख स्टेशनों के लिए होंगी। इन ट्रेनों में बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से IRCTC की वेबसाइट से द्वारा की जा सकेगी। दिल्ली से डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, राँची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद और जम्मू के लिए गाड़ियाँ चलेंगी। कल शाम चार बजे से IRCTC पर बुकिंग,,,स्टेशन पर टिकट नहीं मिलेंगे। सिर्फ यात्री ही स्टेशन पर आ सकते हैं मुँह ढंकना और स्क्रीनिंग अनिवार्य बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी,,,फँसे मज़दूरों के लिए हर दिन 300 श्रमिक एक्सप्रेस चलेंगी। बीस हजा़र कोच कोविड केयर सेटंर के रूप में। अन्य रूट पर भी जल्दी ही नई विशेष रेलगाड़ियों का ऐलान होगा ।

Leave a Comment

pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans