उदयपुर @ जागरूक जनता। कोरोनाकाल में गरीबों को मदद पहुंचाने में जुटी नारायण सेवा संस्थान पिछले 3 दिनों में पुराने रोगों से ग्रस्त,लकवाग्रस्त और दिव्यांगजनों को दुर्गम गांवों में जाकर राशन पहुंचा रही है। संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांगता और असाध्य रोग से पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए शंकरखेड़ा,बान्दरवाड़ा और सुरफलाया गांवों में संस्थान टीम ने पहुँचकर स्थानीय पार्षद, सरपंच की मदद से करीब 109 राशन किट बांटे। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि दीन- हीन नेत्रहीन, शारिरिक रूप से असक्षम एवं बीमार लोगों को मदद पहुंचाने के साथ मास्क भी बांटे जा रहे हैं।संस्थान ने अब तक 4000 से ज्यादा भोजन सामग्री किट वितरित किए हैं। पिछले 70 दिनों से संस्थान का यह राहत मिशन निरन्तर जारी है। प्रकाश,दिलीप सिंह, जया भल्ला, मोहित मेनारिया और मुन्ना शनिवार की सेवा मुहिम में शामिल थे।