गौमाता की खेलियों की सफाई कर ,पेय जल भरवाया

फुलेरा@ जागरूक जनता।     स्थानीय गौ जल सेवा परिवार द्वारा भीषण गर्मी के दौर में नगर में विचरण करने वाली , प्यास से परेशान गौ माताओं के लिए शहर के विभिन्न स्थानों में बनी खेलियों की साफ सफाई करवा कर उनमें स्वच्छ जल भरवा कर अत्यंत पुण्य का कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि गौ जल सेवा परिवार कोविड-19 के चलते लॉक डाउन के दौरान भी गायों के लिए चारे पानी के  वितरण के लिए प्रयासरत रहा है। तथा अभी भी गौ जल सेवा परिवार द्वारा नगर क्षेत्र के कई भागों में प्रतिदिन   गौ सेवक गायों के लिए चारे का वितरण कर रहे हैं। संस्था द्वारा नगर के पांच बड़ी खेलियों , जोबनेर हाई स्कूल के बाहर बनी खेली, आहूजा मोटर्स ईदगाह रोड पर बनी खेली, बैकुंठ धाम पर बनने के लिए, तथा हनुमान नगर फुलेरा सांभर बाईपास रोड पर बनी खेली की साफ सफाई करवा कर स्वच्छ जल भरवाया  ताकि गौ माता अपनी प्यास बुझा सके। इससे पूर्व बुधवार को पावर हाउस रोड , श्रीराम नगर में बनी खेली को गौ सेवक चेतन सैनी ने स्व प्रेरणा  से साफ सफाई की थी तथा समाजसेवी ,गौ सेवक एडवोकेट महेंद्र कुमावत और उनकी टीम द्वारा लीलाधर बगीची के पास बनी खेली की साफ सफाई की गई थी। इसके अतिरिक्त गुरुवार शाम गौ सेवा परिवार के अमर चंद सैनी ने रोहित हर्ष वाल के साथ बेलूबाई आश्रम की साफ सफाई करवाई थी। अब तक नगर क्षेत्र की सात बड़ी खेलियो की साफ सफाई कर उनमें टैंकर द्वारा स्वच्छ जल की व्यवस्था संस्था द्वारा की जा चुकी है। इस पुनीत कार्य में टीम अमर चंद सैनी के सदस्य किशन शर्मा, लखन, मुकेश कुमावत, कपूर चंद शर्मा, राजेंद्र सैनी , एडवोकेट महेंद्र कुमावत, चेतन सैनी, तथा रोहित हर्षवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment

pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans