कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

 फुलेरा @ जागरूक जनता।समाचार जयपुर जिले के सांभर कस्बे का है जहां पर गौ जल सेवा परिवार, फुलेरा की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए अपनी ओर से सेवाएं देने वाले सूरमा ओं का गौ जल सेवा परिवार फुलेरा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। गौ जल सेवा परिवार के संस्थापक अमर चंद सैनी ने बताया की सांभर कस्बे में लगातार कोरोना को देखते हुए टीम रामजी कुमावत तथा उपखंड क्षेत्र पर अपनी सेवाएं दे रहे अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सांभर उपखंड अधिकारी राजकुमार कस्बा, पुलिस उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, थानाधिकारी पूरणमल यादव, पालिका अध्यक्ष विनोद सांभरिया, अधिशासी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित, टीम रामजी के संचालक समाजसेवी राम जी कुमावत, भामाशाह दुलीचंद कुमावत, पूर्व पार्षद नाथूलाल गट्टानी, आनंद प्रकाश वर्मा, त्रिलोक सैनी, नंदकिशोर सांभरिया तथा हरिशंकर शर्मा आदि समाजसेवियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजकुमार कस्बा ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि  कोरोना संकट में सूरमा बन कर कार्य करते रहें साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन का पालन करने के लिए सर्वाधिक जागृति पैदा करने का कार्य करें ताकि हमारे देश  को कोरोना वायरस से बचाया जा सके। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने टीम रामजी को सैकड़ों जरूरतमंद लोगों मैं सब्जी वितरण कार्य हेतु सहयोग प्रदान किया। अमर चंद सैनी ने कहा कि जो लोग सेवा कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है।

Leave a Comment

pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans