सांभरलेक@जागरूक जनता। कोरोना महामारी और लॉक डाउन की वजह से जहां देश दुनिया परेशान है वहीं पर्यावरण को लेकर गंभीरता से चिंतित भारत को थोड़ी राहत जरूर मिली है। दो महीने से अधिक चले लॉक डाउन के कारण कारखाने, रास्ते पर दौड़ती गाड़ियां, बहती नदिया-अगर थोड़े स्वच्छ हुए हैं। देशभर के विभिन्न स्थानों से खबर आई है कि आसपास के इलाकों के पहाड़ पर्वत देखने को मिले हैं।ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि लॉक डाउन के समाप्त होने के पश्चात भी यही स्थिति बनी रहेगी या वापस हमारा पर्यावरण दूषित हो जाएगा। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सभी के लिए यह प्रश्न हमें , सोचने पर मजबूर करता है। ...... और इसका हल यही है कि हम अधिक से अधिक प्रकृति की सुरक्षा करें और इसके लिए हम सब अपने अपने क्षेत्र में पौधरोपण करें। .... पर्यावरण सुरक्षा की इसी भावना पर विचार करते हुए टीम राम जी द्वारा आज वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर टीम राम जी की आमजन से अपील की, कि सभी अपने आसपास पौधे लगाएं और जल जंगल और जीवन को स्वच्छ बनाएं।हमारा वातावरण तभी स्वच्छ रह सकता है जब पर्यावरण के साथ तालमेल बैठाकर हम विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाएं। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में टीम प्रमुख राम जी कुमावत, त्रिलोक सैनी, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद सांभरिया, भाजपा युवा मोर्चा आशीष गर्ग, विमल सिंघानिया, नंदकिशोर सांभरिया, मनीष सुठवाल, मुकेश शर्मा तथा नंदकिशोर प्रजापति आदि उपस्थित थे।