बीमार गौ माता का उपचार करवाया

फुलेरा @ जागरूक जनता।    निकटवर्ती  कोड़ी खारिया (जोबनेर) गांव में एक गौ माता के बीमार होने की सूचना पर श्री अर्पण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र गौड़ ने पशु चिकित्सकों की टीम बुलाकर डॉ मदन कंसोटिया, डॉ गोवर्धन जाजोरिया, डॉ धर्मवीर, डॉ कुलदीप तथा डॉ नरेंद्र रोलानिया के साथ गौमाता का प्राथमिक उपचार करवाया , तथा चारे पानी की व्यवस्था की। चिकित्सक टीम ने बताया कि तेज धूप और गर्मी के कारण गौ माता बीमार हो गई थी और उसे बुखार हो गया था और अब उपचार  के पश्चात शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएगी। धर्मेंद्र गौड़ ने सभी चिकित्सकों को धन्यवाद देकर आभार प्रदान किया। तथा बताया कि लॉक डाउन की वजह से गौ माताओं की ठीक से देखभाल और सेवा नहीं हो पा रही है इसलिए गौमाता आए दिन बीमार हो रही है।अर्पण संस्थान की टीम इन बेजुबान पशु पक्षियों के निरंतर सेवा कर रही है। गॉड ने सभी से आग्रह किया है कि अपनी सुविधानुसार इन बेजुबान ओं की देखभाल और सेवा करें। इस पुनीत कार्य में अर्पण संस्थान की टीम के दीपक किरोड़ीवाल, राकेश किरोड़ीवाल, शब्बीर खान, भंवर सिंह खींची, गुड्डू, अशोक कुमावत, संजय , बाबूलाल कुमावत तथा अक्षय ने सहयोग किया।

Leave a Comment

pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans