बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में लगातार कोरोना पाॅजिटिव मिल रहें हैं आज दोपहर में 34 पाॅजिटिव मिले हैं जो रताणी व्यासो का चौक, पुलिस लाइन चौराहा,विवेक नगर, रानीसर बास, उदयराम सर, नूरानी मस्जिद के पास, दम्माणी चौक, उस्ता बारी के बाहर व पंजाबगिरान मोहल्ला, पारीक. चौक, रेलवे स्टेशन के पास, तेलिवाड़ा चौक, बिनाणी चौक, धरम नगर, सुदर्शना नगर, दाम्माणी चौक, चौपड़ा बारी, गोगागेट, पाबू बारी, फड़ बाजार, 44 नंबर कोठी क्षेत्र से हैं।इससे पहले आज एक कि मौत भी हो चुकी है ।बीकानेर में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2018 हो गया है। साथ ही जिले में कोरोना से अब तक 46 जनो की मौत भी हो चुकी है ।