नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली हिंसा को लेकर आज गृहमंत्री के घर बैठक हुई, बैठक में दिल्ली पुलिस के कमिशनर और कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
दिल्ली पुलिस की करवाई, 200 उपद्रवी गिरफ्तार
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में हुई हिंसा में अब दिल्ली पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने करीब 200 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। जिनपर हिंसा करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा और पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। जानकारी के लिए बता दें कि अबतक कुल 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं, उपद्रवियों की पहचान की जा रही है जिसके बाद एक्शन लिया जा रहा है।