गुपकार गैंग पर सोनिया और राहुल गांधी अपना रूख स्पष्ट करें - अमित शाह

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुपकर गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि या तो गुपकर गिरोह को राष्ट्रीय मूड के साथ चलना होगा या फिर लोग इसे डुबो देंगे। उन्होंने गठबंधन को 'गुपकर गिरोह' के रूप में करार दिया। दरअसल जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा वापस दिलाने के लिए प्रदेश की मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर एक गुपकर संगठन की घोषणा की थी। इस पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुपकर गिरोह (गैंग) चाहती है कि विदेशी सेना आकर जम्मू कश्मीर में हस्तक्षेप करें। इसके साथ ही उन्होंने गुपकर के लोगों पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "गुपकर गैंग ग्लोबल हो रहा है! वे चाहते हैं कि विदेशी सेना जम्मू-कश्मीर में हस्तक्षेप करे। गुपकर गैंग भारत के तिरंगे का भी अपमान करता है। क्या सोनिया जी और राहुल जी गुप्कर गैंग की ऐसी चालों का समर्थन करते हैं? उन्हें भारत के लोगों को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।" गृह मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। शाह ने कहा, "कांग्रेस और गुपकर गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं। वे अनुच्छेद 370 को हटाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्हें हर जगह लोगों द्वारा अस्वीकार किया जा रहा है।" गृह मंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा, "जम्मू एवं कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा।" उन्होंने कहा, "भारतीय लोग अब हमारे राष्ट्रीय हित के खिलाफ अपवित्र ग्लोबल गठबंधन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए या तो गुपकर गैंग को राष्ट्रीय मूड के साथ चलना होगा या फिर लोग इसे डुबो देंगे।"

 

Leave a Comment

pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans