हाथरस केस - एसपी समेत 7 पुलिसवाले सस्पेंड, पीड़ित परिवार और आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर हाथरस के एसपी समेत 7 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पीड़ित परिवार और आरोपियों का भी नार्को टेस्ट होगा। 

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उप्र में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड दिया जाएगा, जो उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि, "उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी यूपी सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्घ है। यह हमारा संकल्प है-वचन है।"

Leave a Comment

pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans