लखनऊ। लखनऊ में रहने वाले पेशे से वकील राम उगरा शुक्ला ने रविवार को सुबह 4.30 बजे हवन करके सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का 78वां जन्मदिन मनाया। आईएएनएस से बात करते हुए शुक्ला ने कहा कि हाल ही में अमिताभ के कोविड-19 से प्रभावित होने की खबर के सामने आने के बाद से उन्होंने 15 दिनों तक लगातार प्रार्थना की थी। उन्होंने कहा, "जिस दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी, मैंने वादा किया था कि मैं उनका 78वां जन्मदिन पूजा-अर्चना के साथ मनाऊंगा। मैं सारे चार बजे उठा, पूजा की, हवन किया। मैंने उनकी लंबी उम्र की कामना की।" शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से अभिनेता ने कोरोना के बारे में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की, उससे वह बेहद प्रभावित हुए थे। अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के इस खास अवसर पर शुक्ला ने अपने हॉल को गुब्बारे और तोरण से सजाया, अपने पसंदीदा अभिनेता के कुछ पोस्टर लगाए और साथ ही केक भी काटा। संयोगवश राम उगरा शुक्ला वहीं वकील हैं, जिन्होंने माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव उर्फ ओम प्रकाश श्रीवास्तव का केस लड़ते हैं, जो साल 1995 से सिंगापुर में गिरफ्तार होने के बाद से जेल में बंद हैं।