जयपुर @जागरूक जनता | सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वतन्त्र पत्रकार श्रीराम इंदौरिया ने कुछ भामाशाहों के सहयोग से कोरोना वायरस जैसी प्रलयंकर महामारी को देखते हुये जगह जगह रह रहे जरूरतमंदों को आज तक में करीब 350 राशन किट का वितरण कर चुके हैं. पूर्व में भी ये 50 राशन किट का वितरण करवा चुके हैं. ये सिलसिला अभी भी अनवरत जारी है. राशन किट के अलावा पूर्व में इंदौरिया मास्क और सेनेटाईजर का वितरण भी कर चुके हैं. इस कार्य में उनके साथ भवानी सिंह (महालक्ष्मी प्रॉपर्टी), जय मेघानी (पालिका बाजार-फैशन बाजार), ललित गुप्ता (हरि स्टेशनर्स), सपन बनर्जी (ब्राह्मण परिषद), अविक पुरोहित (ब्राह्मण परिषद), अपूर्व मिश्रा (शुभा ज्वेल्स), जगदीश प्रसाद शर्मा (ब्राह्मण परिषद), विजय शर्मा (इस्कॉन रोड़ व्यापार मण्डल), पवन मिश्रा (अलकनंदा अपार्टमेंट), संदीप आनंद महर्षि (सोनू एसोसियेट) का भी विशेष सहयोग रहा.